JIO 4G Sim की Speed कैसे बढ़ाये
Hello दोस्तों ! अभी Reliance JIO 4G Sim का बहुत ज्यादा Craze चल रहा है, मैंने इसमें कोई भी Article नहीं लिखा था, तो सोचा चलो इसमें भी एक Article लिखा जाये।
Actually जब से JIO Launch हुआ है तबसे इसकी Internet Speed को लेकर Problem खड़ी होती है क्योंकि JIO में इन्टरनेट स्पीड जीतना बताया गया है उससे कम Speed दे रही है तो चलिए दोस्तों जानते है ऐसा क्यों हो रहा है और इसका क्या Solution है।
Actually जब से JIO Launch हुआ है तबसे इसकी Internet Speed को लेकर Problem खड़ी होती है क्योंकि JIO में इन्टरनेट स्पीड जीतना बताया गया है उससे कम Speed दे रही है तो चलिए दोस्तों जानते है ऐसा क्यों हो रहा है और इसका क्या Solution है।
JIO की कम Internet Speed का कारण क्या है ?
Main बात यह है की जिओ की Sim अपनी सारी Services Free में दे रही है जिससे इसके बहुत ज्यादा User हो चुके है इसके कारण उतने User को Handel करना मुश्किल हो गया है जिससे JIO की Speed में फर्क पड़ा है।
JIO Sim अभी Testing पर भी है तो दूसरी Company Call Etc के लिए JIO का Support ठीक से नहीं कर रही है तो यह भी एक Main मुद्दा है।
शायद जब JIO Paid Service लाये तब सारी समस्याएं दूर हो जाये But अभी के लिए User को बहुत सी सम्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमे से Internet की Speed का कम होना बड़ा मूद्दा है।
तो आइये जानते है कैसे हम JIO 4G Sim की स्पीड बढ़ा सकते है।
JIO 4G SIM की स्पीड कैसे बढ़ाये
वैसे तो जिओ की Sim की Speed बढ़ाने का कोई एक तरीका है नहीं एंड न ही कोई Permanent तरीका मौजूद है, इसके बहुत से तरीके है But इनमे से कुछ Work करते है एंड कुछ नहीं करते तो आईये जानते है उन तरीकों के बारे में –
Method 1 – APN Setting करके JIO 4G SIM की Speed कैसे बढ़ाये ?
आप नीचे दिए गए APN(Access Point Name) में जाकर यह नीचे दी गयी Setting कर दें उसके बाद आपके JIO की Speed में जरूर इजाफा होगा।
- Name – Technicalhackz.Blogspot.Com
- APN – Jionet
- APN Type – Default
- Proxy – Not Set
- Port – Not Set
- Username – Not Set
- Password – Not Set
- Server – Www.Google.Com
- MMSC – Not Set
- MMS Proxy – Not Set
- MMS Port – Not Set
- MCC – 405
- MNC – 857, 863 Or 874
- Authentication Type – Not Set
- APN Protocol – IPv4/IPv6
यह ऊपर दिए गए सेटिंग से अगर आपकी स्पीड नहीं बढ़ी होगी तो आप दूसरे Method Try करे जो नीचे दिया गया है।
Method 2 – Internet Speed Booster & Optimizer App की Help से JIO की स्पीड बढ़ाये ?
सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर आप Internet Speed Booster & Optimizer App Download कर ले यह Root और Non-Root दोनों Users के लिए मौजूद है, इस App को Run करके छोड़ दे उसके बाद आपका JIO 4G SIM की Speed में इजाफा जरूर होगा।
यह Trick बहुत से User ने Try किया है यह JIO की स्पीड बढ़ाने में बहुत Help करता है।
Method 3 – VPN Server का Use करके JIO की स्पीड कैसे बढ़ाये ?
VPN Server का Use करके आप अपने JIO Internet की स्पीड कैसे बढ़ा सकते है आईये जानते है –
Step 1: सबसे पहले आप VPN Master और Snap Vpn App Download कर ले आप दोनों में से कोई एक App Download कर सकते है। दोनों का काम एक ही है।
Step 2: Download करने के बाद App को Open कर लें।
Step 3: App Open होने के बाद India Country को Set करे इसमें 15 Second का समय लगता है।
Step 4: Connect हो जाने के बाद आप अपने JIO की Speed Test कर सकते है जरूर बढ़ जाएगी।
अगर कोई मुझसे पूछे की JIO 4G SIM की स्पीड बढ़ाने का Best तरीका क्या है तो मैं यह तरीका की बोलूंगा And इस तरीके की खास बात यह है की यह हमेसा Work करता है।
तो दोस्तों यह थी JIO 4G Internet की Speed Boost करने के कुछ Methods इनमे से कोई न कोई Method आपके मोबाइल में जरूर वर्क करेगा और आप एक बेहतर स्पीड का मजा जरूर ले पाएंगे।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो तो Comment के Through जरूर पूछे And यह Article आपको कैसा लगा यह बताना न भूलें और Social Media में Share जरूर करे।
Comments
Post a Comment